12/3/019/-नॉएडा /नॉएडा के जगह -जगह हनुमान मंदिर पर बजरंग दल के मौजूद कार्यकर्ता ने स्वछता पर नागरिको का ध्यान आकर्षित किया, व् स्वास्थ्य, स्वच्छता पर्यावरण, धार्मिक, शिक्षा को बढावा देने को लेकर यह सेवा सप्ताह चलाया जा रहा है । यह अभियान 10 मार्च से 17 मार्च तक चलने वाले सेवा सप्ताह अभियान चलेगा । इस मौके पर प्रत्येक नगर में इस पुण्य कार्य को उत्साह से करने की भी अपील की जा रही है । इस अभियान के नॉएडा महानगर के संयोजक श्री ललित भारद्वाज व् सहसंयोजक गंगा कुमार
ने कहा की बजरंग दल सभान को सुरक्षा सेवा व् संस्कार देने के कार्यकरत है । बजरंग दल के प्रांत,, विद्यार्थीप्रमुख बजरंग दल ने बताया की गऊ साला की सफाई को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख विवेक प्रेमी ने बताया कि आज बजरंग को समाज सिर्फ एक आंदोलन करी संगठन की दृष्टि से देखता है जबकि बजरंग दल का धेय्य वाक्य सेवा, सुरक्षा, संस्कार को समाज के सम्मुख सार्थक करने के लिए बजरंग दल ने यह सेवा सप्ताह पर सेवा कार्यो में बजरंगियों को अग्रणी किया है।
