2/9/017/_नोएडा/ सेक्टर 22 के ई, एस,आई, रोड पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीनी की हरकत से नाराज होकर सड़क पर उतर आए |कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान को जलाते हुए नारे बाजी कि वह सभी भारतवासियों को चाइनीज सामान की आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की प्रार्थना की| कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना की है की व्यापारी चाइनीज सामान ना बेचे बजरंग दल के समर सत्ता प्रमुख कृष्णपाल ने बताया कि हम व्यापारियों से अनुरोध करते हैं कि चाइना को सबक सिखाने के लिए उनका व्यापारिक संबंध तोड़ दें यहां सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता उपस्थित थे नोएडा महानगर वीएचपी के कार्यकर्ता अध्यक्ष उमानंदन कौशिक ने बताया कि हम चाइना सामान का विरोध करते हैं और सभी भाइयों से अनुरोध करते हैं कि दीपावली पर चाइना सामान ना खरीदें इस विरोध में कार्यकर्ताओं वीएचपी के अजय राठोर अखाड़ा प्रमुख अजीत भारद्वाज संयोजक बजरंग दल चौड़ा प्रमुख सह मंत्री सोनू भारद्वाज सुरक्षा प्रमुख चंदन पंडित जय सोमेंद्र राठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|
