12/2/020/नई दिल्ली/ दिल्ली के मंगोलपुरी मैं रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई शोभायात्रा में जय श्री राम का उद्घोष कर रहा था इस हत्या को लेकर देशभर के हिंदू संगठनों में रोष है विश्व हिंदू परिषद और सभी संगठनों ने मंगोलपुरी थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की विश्व हिंदू परिषद ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए बताया है कि हमलावरों ने भगवान राम के मंदिर निर्माण जैसे अनुष्ठान में खलल डालने का प्रयास किया हैआरोप है कि घर से कुछ ही दूरी पर के ब्लॉक में ही दानिश उर्फ लाली, इस्लाम, मेहताब उर्फ नाटू और जाहिद उर्फ छिंगू रहते हैं।बुधवार रात करीब 10.30 बजे घर के सामने गली में आया। सभी के हाथों में हथियार और डंडे थे। ये लोग रिंकू के घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। मनु और उसके भाई रिंकू शर्मा ने टोका कि गली में महिलाएं रहती हैं, इसलिए यहां गाली गलौज न करो। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि इस्लाम ने आकर रिंकू का गला पकड़ लिया और हमला कर दिया। मेहताब ने रिंकू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रिंकू शर्मा की हत्या के बाद सियासत तेज हो गई हैं एक के बाद एक राजनीतिक पार्टियों के लोग रिंकू के घर पहुंच रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रिंकू के घर पर पहुंचकर पार्टी की तरफ से उसके परिजनों को ₹5 लाख देने की घोषणा की है इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल यहां आए और परिवार को 1करोड़ रुपए दे।
