24/4/2016/बजरंग दल नोएडा महानगर द्वारा बजरंग दल का प्रान्तीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 21 मई से 28 मई तक नोएडा में कराया जायेगा। इस मौके पर आज दिनांक 14 मई समय 1:30 दोपहर प्रेस वार्ता अट्टा धर्मा मार्किट द्वितीय तल पर हुई। जिसमें बजरंग दल के प्रान्त संयोजक श्री बलराज जी डुंगर ने कहा कि 15 अगस्त 1947 में देश को तो आजादी मिली परन्तु युवा वर्ग आज भी दिग्भ्रमित विचारों और व्यंसनों की गुलामी में जकड़ा हुआ है। भारत के युवाओं को दी जा रही शिक्षा प्रणाली में आज भी लार्ड मैकाले व वामपंथी विचारों का समावेश है। यही कारण है कि दिल्ली की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू युनिवर्सिटी से देश को तोड़ने व देवी देवताओं को अपशब्द कहने करवाने आती है।युवाओं को पढाई जा रही किताबों से देश का सहासी व गौरव पुर्ण इतिहास समाप्त कर दिया गया है।आज जरूरत है कि देश के नागरिकों का खासकर युवाओं का आवाहन किया जाना जरूरी है कि वो खडे हो और देश व हिन्दू धर्म के लिये मनोयोग से लगकर भारत माता को परम वैभव पर पहुचाने के लिए तत्पर हो जाये। इस हेतु बजरंग ने 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें तलवार चलाना, नियुध्द, कराटे, लाठी चलाना आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष उमानंदन कौशिक, राकेश,राहुल, बसन्त, ललित, लाल मणी पाण्डेय, विनोद पाल, संयोजक अजीत, संगठन मंत्री चंदन जी आदि उपस्थित रहे।
