28/ 02/2019/गाजियाबाद/दीपक दादू परिवार के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा ग्रेस सोसायटी में रहते हैं। वह नोएडा स्थित एक आईटी कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली स्थित अपने मामा के यहां से एक कार्यक्रम के बाद रात तीन बजे अपनी कार से गाजियाबाद घर लौट रहे थे। कार में पत्नी, दो बच्चे और पिता भी थे। वह जीटी रोड से करहैड़ा स्थित नागद्वार पहुंचे, तभी पीछे से आए कार सवार तीन बदमाशों ने हॉर्न देकर उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया। बदमाशों ने कार उनके सामने रोक दी। कार से तीन हथियारबंद बदमाश उतरे और दीपक पर पिस्टल तानकर कार से बाहर आने को कहा। इसके बाद एक बदमाश ने कार में बैठे उनके 10 से 12 साल के दोनों बेटे के ऊपर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी दी । उनकी पत्नी डर गईं। उन्होंने अपना पर्स और तीन अंगूठियां निकालकर बदमाशों को दे दींया । बदमाशों ने दीपक की पत्नी से हार भी उतरवा लिया। हालांकि हार आर्टिफिशियल था। उनके पर्स में डेढ़ हजार रुपये, डेबिट कार्ड, डीएल व अन्य सामान था। दीपक दादू परिवार के साथ साहिबाबाद थाने पहुंचे और शिकायत दी। वारदात कर बदमाश दिल्ली-बजीराबाद रोड से भागे थे। रोड के किनारे दुकानों व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखि जा रही है। एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।यह घटना करहेड़ा नागद्वार के पास मंगलवार रात की है
