27/1o/18/नोएडा सेक्टर 22 के चौड़ा गांव का यह मामला है। गांव के बाहर सब्जी की दुकान लगाने वाली महिला ममता कुमारी चीख कर रो रही है। कोई मेरे बेटे को बुला दो चौड़ा गांव में किराए पर रहने वाली ममता कुमारी रो रो कर थाने के चक्कर काट रही है,लेकिन पुलिस अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा पाई पुलिस की शिकायत पत्र के मुताबिक दिनेश कुमार उम्र 12 साल दिन शनिवार को चौड़ा गांव से 2 महीने पहले गायब हुआ था। जिसकी शिकायत थाना सेक्टर 24 में दी गई बच्चे के मां बाप सब्जी की दुकान चलाते हैं। बच्चे की मां ने बताया कि मैं बच्चे को आसपास की हर जगह देख लिया है। लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है, मैं रोज थाने जाती हूं लेकिन आश्वासन देकर थाने से भगा देते है । मैं सभी से प्रार्थना करती हूं कि कोई मेरे बच्चे को ढूंढ कर ला दे।
