संवाद सहयोगी, गौत्तमबुध नगर : बख्तावरपुर गांव में मुख्य मार्ग पर पिछले तीन माह से मैनहोल खुला हुआ है। इसकी वजह से इस रोड पर कई वाहन चालक और पैदल चलने वाले राहगीर घायल भी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इस तरफ संबंधित विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई भी ध्यान नही दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई भी समाधान नही हो पाया है। जानकारी के अनुसार यहां के बख्तावरपुर गांव में पिछले कई सालों से गांव का विकास कार्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक पूरे गांव में विकास कार्य अधूरा ही पड़ा है। सीवरों के मेनहोल के ढक्कन टूटने लगे हैं। जिसके चलते यहां पर कोई ना कोई वाहन चालक और पैदल चलने वाला राहगीर इसकी चपेट में आता रहता है। गांव निवासी सरदा राम और गजेंदर ने बताया कि जिस रोड पर सबसे ज्यादा सीवर के मेनहोल के ढक्कन टूटे पडे है। सीवरों के मैनहोल के खुलने होने के कारण इस रोड पर रात के समय तो रोजाना ही बाइक सवार गिरते रहते हैं। इन खुले सीवरों के मैनहोल में गांव के कई छोटे बच्चे भी गिरकर घायल हो चुके है।
