साहिबाबाद। वसुंधरा में आवास विकास परिषद की टीम ने जमीन का बकाया भुगतान नहीं करने और अवैध निर्माण पर बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की है। डीएम के आदेश पर टीम ने वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित वीएक्सएल ईस्टर्न गेट्स सोसायटी में 15 फ्लैट और कम्युनिटी हॉल को सील कर दिया। सेक्टर-तीन में जेएनसी बिल्डर के ऑफिस को सील किया गया।
आवास एवं विकास परिषद के करोड़ों रुपये बिल्डर पर बकाया चल रहे हैं। डीएम के आदेश पर आवास विकास परिषद और प्रशासन की टीम वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित वीएक्सल ईस्टर्न गेट्स सोसायटी में पहुंची। टीम ने यहां पर बने 15 फ्लैटों को सील कर दिया। साथ ही सोसायटी के कम्युनिटी हॉल को भी सील कर दिया। इसके बाद टीम वसुंधरा सेक्टर-3 स्थित जेएनसी बिल्डर के ऑफिस पहुंची। टीम ने ऑफिस को सील कर दिया है। आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंध अधिकारी पवन उपाध्याय ने बताया कि वीएक्सएल बिल्डर ने आवास विकास से ली गई जमीन का पूरा भुगतान नहीं किया है। बिल्डर पर करीब तीस करोड़ रुपये बकाया है। कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी बिल्डर भुगतान नहीं कर रहा था। उन्होंने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-3 स्थित जेएनसी बिल्डर पर भी करोड़ों रुपये बकाया है। संयुक्त आवास आयुक्त महेंद्र प्रसाद का कहना है कि बिल्डरों द्वारा भुगतान नहीं करने पर प्रोजेक्ट सील करने के साथ ही बिल्डरों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।