20/8/017 नोएडा /नोएडा के सेक्टर 51 डायमंड पैलेस में पुनरवा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें विधायक मंत्री वह प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा भी इस समारोह में शिरकत हुए डॉक्टर महेश शर्मा ने इस कार्यक्रम में बताया कि हम सब मिलकर नोएडा को सपनों का शहर बनाने का संकल्प लेते हैं केंद्र मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि, भारत देश की 70 वी आजादी बना रहा है भारत लेकिन महात्मा गांधी ने जो सपना देखा था 1942 करो या मरो की लड़ाई करके भारत को आजाद कराया दूसरी तरफ मोदी जी ने जो सपना देखा था भारत को कैसे विश्व चोटी बनाएं वह सपना जल्द पूरा होने जा रहा है हम जल्द ही 2022 में 15 अगस्त को हम अपनीआजादी का जशन मना रहे होंगे तो उसमें काफी कुछ बदल चुका होगा भारत में उस समय गरीब मुक्त, जाती मुक्त, भयमुक्त, बेरोजगार लोक उस समय बाद का भारत ऐसा होगा भारत वासियों के लिए बड़े गर्व की बात है हमें मोदी के रूप में ऐसे प्रधानमंत्री मिला जो भारत के हित में रात दिन काम करने में लगे हुए हैं यह मोदी एक लक्ष्य बना चुके हैं आपको नोएडा के लोगों को एक मौका दिया है और आप उनके सपनों के शहर को एक सुंदर शहर बनाना है इससे संकल्प को जल्द पूरा करें दूसरी तरफ नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहां की आज पुनरवा के इस कार्यक्रम में अश्लील दूल्हे एन पी सिंह जी हैं और हम सब बाराती हैं पुनर्वा में दोनों पक्षों में चुनाव हुआ लेकिन दोनों पक्षों का एक ही लक्ष्य था सिर्फ नोएडा का तेज गति से विकास कैसे हो दोनों पक्षों की एक ही शोर से पता चलता है नोएडा के विकास के लिए इनमें कितना जुनून है हार जीत से कुछ नहीं होता है हमारा एक लक्ष्य होना चाहिए कि हम नोएडा के विकास में किस तरह गति लाए और फोनरवा के दोनों पैनल एक साथ मिलकर काम करें तो नोएडा में हर समस्या का समाधान जल्दी हो जाएगा आपने वोट आपके विश्वास को कायम रखें और जो लोगों की समस्या है पूरी निष्ठा और तन मन से उनको पूरा करने की कोशिश करें शपथ ग्रहण में फोनरवा के अध्यक्ष एन पी सिंह के साथ सभी पदाधिकारियों को जस्टिस आर बी मिश्रा ने शपथ दिलाई इसके बाद पुनर्वास शपथ ग्रहण करने के बाद np Singh ने यहां पर आए सभी अतिथियों को संबोधित कियाn p sing ने कहा कि यह जीत मेरी अकेले की नहीं है फोनरवा के साथ नोएडा वासियों की जीत है और नोएडा वासियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे एक फिर से फिर से मौका दिया है और मैं इनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा जो भी नोएडा के विकास के लिए फोनरवा की तरफ से योजनाए अधूरी रह गई थी उन योजनाओं को इस बार पूरा करने की जान से कोशिश की जाएगी फोनरवा में कोई जीत हार नहीं होती मेरा मानना है कि जो भी फोनरवा से लोग जुड़े हैं मेरा कहना है कि हम सबको मिलकर नोएडा वासियों के हित में काम करना चाहिए