01/10/2016ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी काॅलेज में शुक्रवार को पत्रकारिता विभाग में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न काॅलेजों के स्टूडेंट्रस ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ काॅलेज के एमडी मयंक अग्रवाल ने किया। प्रतियोगिता में एफएमजी काॅलेज के आशीष कुमार फस्र्ट, आईएसएस गाजियाबाद के शिवेंद्र और आईआईएमटी के शहाबुद्दीन सेकंड और माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी की सिमी कौल और आईआईएमटी के हर्षित सदाना थर्ड रहे।