13/09/2016/मानसिक तनाव व आर्थिक तंगी के चलते तीनों ने की आत्महत्या
नोएडा। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिला और एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र में एक फैशन डिजाइनर ने बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। वहीं कोतवाली फेस-3 में एक महिला ने पति से कहासुनी के बाद फांसी लगा ली। मृतका का पति प्राधिकरण में सुपरवाइजर है। इसके अलावा फेस-3 कोतवाली क्षेत्र में ही एक युवक ने व्यापार में लाखों का घाटा होने पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तीनों ही मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जॉब नहीं मिलने से परेशान, फैशन डिजाइनर ने दी जान
कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस के मुताबिक सेक्टर-27, डी-ब्लाक में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली विनीता (26) ने रविवार रात अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। वीनिता की मां रात करीब ढाई बजे कमरे में लाइट जलती देख वहां पहुंची तो मामले का पता चल पाया । मृतका के पिता रवि प्रसाद शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। विनीता ने पर्ल अकादमी दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। वह मुंबई की एक कंपनी में फैशन डिजाइनर की नौकरी करती थी। 4 माह पहले नौकरी छूट गई थी। पिछले हफ्ते विनीता मुंबई की एक कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर आई थी। चार दिन पहले भी गुडग़ांव की एक कंपनी में उसने इंटरव्यू दिया था। वह छोटी नौकरी नहीं करना चाहती थी। बड़ी नौकरी नहीं मिल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि बेरोजगारी के कारण विनीता ने रविवार रात फांसी लगा ली।
पति से झगडऩे के बाद पत्नी ने दी जान
कोतवाली फेस-3 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के रहने वाली रीना (27) पति अजेंद्र और दो बेटों के साथ सेक्टर-71 में रहती हैं। अजेंद्र नोएडा प्राधिकरण में सुपरवाइजर हैं। सोमवार सुबह दोनों बच्चों को स्कूल छोडऩा था। पति-पत्नी के बीच बच्चों को कपड़े पहनाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। अजेंद्र बच्चों को स्कूल छोडक़र वापस आए दो उनकी पत्नी बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
काम में हुआ लाखों का घाटा तो दी जान
कोतवाली फेस-3 पुलिस के मुताबिक संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ का रहने वाला अभिषेक (28) अपने बड़े भाई के साथ किराये पर रहता था। वह भाई के साथ फरीदाबाद की एक लेदर की कंपनी में नौकरी करता था। काम में लाखों का घाटा होने की वजह से वह परेशान चल रहा था। सोमवार सुबह अभिषेक का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुटी है।