28/04/18/एजेंसी: फेसबुक ने अपने निवेशकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि भविष्य में डेटा लीक जैसी और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं…. इस तरह के मामले कंपनी की प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं…. फेसबुक ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई तिमाही रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है… हालांकि इसमें क्रैंबिज एनालिटिका का नाम नहीं लिया गया है… अपनी तिमाही रिपोर्ट में कंपनी ने कहा.. कि सेफ्टी और कंटेंट रिव्यू के लिए बड़ी रकम खर्च की जा रही है… और इससे डेटा के गलत इस्तेमाल को रोकने में आसानी होगी… फेसबुक के मुताबिक मीडिया और थर्ड पार्टी की ओर से इस तरह की घटनाएं और संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं…