गाजियाबाद / चौधरी मोड पर फूल बेकने वाले सभी विक्रेता एकत्रित होकर प्रवीण सैनी के नेतृत्व में राज्यमंत्री अतुल गर्ग से उन के निवास पर मिले। प्रवीण सैनी ने मंत्री जी को फूल विक्रेताओं की समस्या बताते हुए। कहा कि चौधरी मोड़ पर पिछले 40 साल से भी अधिक समय से फूल बेचने का कार्य किया जाता रहा है ।लेकिन प्रशासन द्वारा उनको इस स्थान से हटा दिया गया है। जब फूल विक्रेताओं ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता की तो अधिकारियों ने फूल विक्रेताओं को दूसरा स्थान देने की बात कही। प्रवीण सैनी ने निवेदन रखा जब तक प्रशासन द्वारा दूसरा स्थान तय नहीं किया जाता है जब तक सभी फूल विक्रेताओं को इसी स्थान पर फूल बेचने का आदेश दे दिया जाए । सभी विक्रेता बहुत ही कम स्थान में कार्य करेंगे। किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे।
फूल विक्रेताओं की समस्याओं को सुनने के बाद अतुल गर्ग ने आश्वासन दिया । की वेे बंधित अधिकारी से बात करके जल्दी ही इस समस्या का हल निकालेंगे तथा फूल विक्रेताओं से दूसरी उचित जगह जहां वह दुकान लगा सकते हैं बताने को कहा।
समस्या रखते समय राम कुमार, राजेश, सोनू, राम पाल, दीपक शर्मा फूल वाले, पूजा फूल वाले आदि फूल विक्रेता उपस्थित रहे।