हरियाणा/ हरियाणा में नशा तस्करी करने का तरीका पुलिस ने अब इन नशा तस्करों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर ली है ।नशा तस्करों ने आजकल नया तरीका इजाद किया है ।जिससे किसी को शक नहीं होता सूत्रों से पता चला है। कि नशा तस्कर फूलों से सजी कारों में दूल्हा दुल्हन के भेष में नशे का कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। शादियों के सीजन में मौके का फायदा उठा रहे हैं। हरियाणा पंजाब राजस्थान दिल्ली और यूपी में इस प्रकार के नशा तस्कर अब सक्रिय हो चुके हैं ।हरियाणा और राजस्थान की सीआईए टीम ने ऐसी 15 कारों को बरामद किया है ।जो कि नशा तस्करों की गतिविधियों में शामिल है। इन कारों में स्कॉर्पियो स्विफ्ट डिजायर समेत लग्जरी गाड़ियां शामिल है। जो शादियों के लिए सज धज कर आती है। लेकिन इन कारों में नशा तस्कर अपना कारोबार चलाते हैं ।डीजीपी बीएस संधू ने शादी के लिए सजी हुई कारों की चेकिंग करने के लिए निर्देश दिया है। ताकि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके एक जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा शराब की तस्करी यूपी के लिए की जा रही है।
