13/10/2016/ग्रेटर नोएडा। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बाजार में जमकर मिलावटी, नकली व सिंथेटिक दूध से बनी मिठाईयो को बनाने का काम शुरू कर हो गया है। फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी फेस्टिवल सीजन होने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर मौन बने बैठे हैं। दिवाली को 18 दिन बचे हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा शहर और दादरी, दनकौर और सूरजपुर कस्बे में दुकानदारों के पास भारी मात्रा में मिठाईयों के ऑर्डर बुक हुए है। ऑर्डर की पूर्ति करने के लिए अभी से दुकानदारों ने पनीर और मावा बनाने का काम शुरू कर दिया है। दादरी व दनकौर कस्बे में नकली मिठाईयों का दुकानदारों ने बेचना शुरू कर दिया है। सूरजपुर कस्बे के राहुल स्वीट्स की दुकान करने वाले प्रवीन गोयल ने बताया कि ऑडरो की पूर्ति करने के लिए कुछ अभी से खोवा और पनीर बनाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं कई जगह शहर में नकली मिटाइयों को बनाने का काम शुरू हो गया है। जिसकी वजह से उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है। ऐसे लोगों की वजह से ग्राहकों का विश्वासन सभी दुकानदारों से उठ जाता है।