25 जनवरी को बॉलीवुड फिल्म “नादानीयां बचपन की” का हुआ आफिसीअल ट्रीजर रिलीज | फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही काफी सुरखीयां और अवार्ड बटोरा हैं | फिल्म के प्रोड्यूसर संजय तिवारी और डायरेक्टर सूरज पाडेंय व फिल्म के सभी कलाकार फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं | प्रोड्यूसर संजय तिवारी का कहना है फिल्म स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है | फिल्म लोगों के लिए काफी शिक्षाप्रद रहेगी | वहीं डायरेक्टर सूरज पाडेंय ने कहा है कि हमने फिल्म में वही दिखाया है जो असल मायने में समाज में घट रहा है | फिल्म “नादानीयां बचपन की” लोगों में बहुत ही अच्छा संदेशवाहक का काम करेगी | फिल्म में सभी नये कलाकारों को मौका दिया गया है फिल्म के कलाकार भूपेन्द्र सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, अक्शु राजपूत, नीना अरविन्द, निशा अम्बस्था, राज ईरानी, वासू शर्मा, सेम गर्ग, कैलाश ठाकुर, आदि हैं |
