30-3-18-एजेंसी-यूपी- उत्तर प्रदेश के बलिया में कर्नाटका बैंक की फर्जी शाखा बनाकर लोगों का पैसा लूटने वाले बैंक मैनेजर को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया बैंक मैनेजर फर्जी आईडी द्वारा अपना नाम बदलकर बलिया में रहता था और कर्नाटका बैंक लिमिटेड के नाम से शाखा खोलकर लोगों को चूना लगा रहा था… कर्नाटक बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी बैंक की शाखा और फर्जी मैनेजर को पकड़ा.. पुलिस के हत्थे चढ़े इस फर्जी बैंक मैनेजर का नाम अशफाक अहमद है, जिसने शहर कोतवाली थाना परिसर में फर्जी बैंक खड़ा कर रखा था. अशफाक अहमद यूपी के बदायूं का रहने वाला है।
