16-3-018/नोएडा : कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम सेक्टर 4 स्थित एक कॉल सेन्टर पर छापा मारा। फर्जीवाड़े के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों को कोतवाली सेक्टर 20 मे दाखिल कर गुजरात पुलिस अपने साथ लेकर गुजरात गई है। इंस्पेक्टर अनिल शाही ने बताया की गुजरात मे दर्ज एक फर्जीवाड़े के मामले की जांच में गुजरात पुलिस बृहस्पतिवार शाम नोएडा आई थी। नोएडा पुलिस के सहयोग से ही सेक्टर 4 के ए ब्लाक में मौजूद एक काल सेंटर पर छापा मारा है। वहां से एक लड़की सहित 7 लोगों को फर्जीवाड़े के आरोप में पकड़ कर गुजरात पुलिस ले गई है। फिलहाल उस काल सेंटर को बंद करा दिया गया है।
