17/02/2018/न्यूज़ एजेंसी / पटना / एक ही कंपनी में दोनों काम करते थे। जान-पहचान हुई फिर बात प्यार तक पहुंची। लेकिन प्यार के बीच युवक धोखेबाजी के मकड़जाल में फंस गया था ये उसको पता नहीं था कि वो जिसपर आंखें बंद कर भरोसा कर रहा वो लड़की उसे इतना बड़ा धोखा देगी। घटना जमुई जिले की है जहां झाझा के एक युवक को दिल्ली के कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली अपनी सहकर्मी से प्यार हो गया। प्यार सहानुभूति में बदला और झाझा के युवक को दिल्ली की लड़की ने 20 लाख रुपये ठग लिए और युवक को पहचानने से भी इंकार कर दिया। झाझा के अलखजरा के नीतीश कुमार ने झाझा थानाध्यक्षा को दिए आवेदन में कहा है कि वह अपने नाना आरबी यादव के घर बचपन से ही रहता है जहां पैरगाहा के प्राथमिक विद्यालय बरमसिया में वर्तमान में उसकी मां अनीता बाला शिक्षिका है। 2017 में नीतीश ने दिल्ली के शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर नौकरी कर ली जहां काम करने वाली लड़की लवली भारती पिता प्रकाश चंद्र भारती सकरपुर दिल्ली से उसकी जान-पहचान हुई जो मित्रता में बदल गई। लड़की अपनी गरीबी और लाचारी का वास्ता देकर अक्सर उससे बात करती और मदद मांगती रही।नीतीश ने सहानुभूति जताते हुए कई बार नेट बैंकिंग के माध्यम से झाझा से पैसे ट्रांसफर करता था। इसके अलावे भी लड़की अक्सर नीतीश से कहकर अपनी जरुरत की खरीदारी भी आॅन लाइन करवाती रही। आवेदन में कहा गया कि 28 सितम्बर 2017 से लेकर 17 दिसम्बर 2017 तक कई बैंकों में अलग-अलग लड़की के खाते में 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। इस दौरान झाझा में युवक से बात करती थी। जब युवक ने लड़की से पैसे की मांग की तो लड़की ने युवक को पहचानने से ही इंकार कर दिया। हारकर इंजीनियर नीतीश ने पटना हाईकोर्ट से अपने वकील के द्वारा लड़की को वकालतन नोटिस भी भेजा जिसका जबाव तक नहीं आया। तब हारकर उसने झाझा थाना में लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
