31/1/2019/दिल्ली/ लोकप्रिय गैर सरकारी संगठन लव कमांडो का संचालन करने वाले संजय सचदेव को प्रेमी जोड़ों को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक एनजीओ ऐसे प्रेमी जोड़ों को मिलने में मदद करता है ।जिनके अभिभावक उनके संबंधों के खिलाफ रहते हैं ।सचदेव को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। एक महिला ने सचदेव के खिलाफ बंधक बनाने डराने, धमकाने और जबरन पैसे ऐठने की शिकायत दिल्ली महिला आयोग से की थी ।महिला आयोग ने पहाड़गंज थाने से संपर्क किया और एक मामला दर्ज किया। उनके सामने ही शराब पीता और यहां तक कि उन पर कुत्ता छोड़ देता ।महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब आयोग की एक टीम में एनजीओ द्वारा संचालित आश्रम की जांच की ।सचदेव को प्रेमी जोड़ों को बंधक बनाने डराने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रेमी जोड़ों के बयान दर्ज कर कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
