9/02/2018/पूर्णिया । थाना क्षेत्र के सिम्हरिया गांव निवासी गोपाल चौरसिया (28) सोमवार से ही अपने घर से अचानक गायब हो गए । इस संबंध में गोपाल चौरसिया के पिता सुरेश चौरसिया ने जब गोपाल की पत्नी सुमन देवी से पूछताछ की तो उसका जबाब टालमटोल वाला मिला ।
इस बात को लेकर सुरेश चौरसिया के मन में किसी अनहोनी की आशंका पैदा हो गई। इस संबंध में सुरेश चौरसिया ने गुरुवार को कसबा थाना में एक लिखित आवेदन सौपा जिसमें उन्होंने अपनी बहू सुमन देवी पर अपने बेटे गोपाल चौरसिया के अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया ।
इस मामले को लेकर कसबा थाना कांड संख्या 20/18 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया । पुलिस ने जब गुरुवार को गोपाल चौरसिया कि पत्नी सुमन देवी से शक्ति से पूछताछ कि तो जो उसने खुलासा किया वह सुनकर पुलिस भी चकरा गई।
सुमन देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार के रात ही उसने अपने मुंहबोले भाई दिनेश कुमार मंडल के साथ मिलकर अपने पति गोपाल चौरसिया का गला दबाकर हत्या कर दी । फिर घर पर ही उसके शव को दबिया से कई टुकड़ों में काटकर शव के आधे हिस्से को बोरे में सील कर घर में बने शौचालय की टंकी में तथा शव के आधे हिस्से को घर से कुछ दूर स्तिथ राजीब बाबू के पोखर में फेंक दिया है।
पुलिस ने गुरुवार की रात्रि ही सुमन देवी के मुंहबोले भाई दिनेश कुमार मंडल पिता सिकेंद्र मंडल को खगड़िया जिले के जमालपुर गोगरी थाना क्षेत्र के बड़ी मलिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सुमन देवी के अवैध संबंध उसके मुंहबोले भाई दिनेश के साथ थे जिस कारण सुमन तथा दिनेश ने मिलकर गोपाल को रास्ते से हटा दिया। वहीं पुलिस ने भी दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात बताई । पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी और भी पूछताछ चल रही है।फिर शुक्रवार की सुबह सुमन देवी तथा उसके मुंहबोले भाई दिनेश कुमार मंडल के निशानदेही पर पुलिस ने गोपाल मंडल के शव जो कई टुकड़ो में बांटा था उसे बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है ।
