प्रतिनिधि मंडल ने किसानों व शहर की प्रमुख समस्याओं से सीईओ काे कराया अवगत
18/10/2016/नाेएडा। किसानों व शहर की समस्याओं को लेकर आज समाजवादी पार्टी ने नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के सीईओ पी.के अग्रवाल से मिला। इस मौके पर सपा अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर की प्रमुख समस्याओं से संबंध में सीईओ को अवगत कराया। साथ ही 10 प्रतिशत भूखंड देने या गांव से लगे सेक्टर के सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा देने की मांग की गई। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन का नाम आसपास के गांव के नाम पर रखने की मांग की गई।
महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि 1976 से 1997 तक के किसानों को लंबित पड़े भूखंडों की योजना को शुरू कर जल्द से जल्द भूखंड देने की मांग उठाई गई। इसपर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा की 30 अक्टूबर तक जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद भूखंडों का ड्रा कर दिया जाएगा। वहीं सपा प्रतिनिधि मंडल ने आयकर विभाग द्वारा किसानों को मिले मुआवजे पर नोटिस भेजकर प्रताड़ित करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। जिस पर प्राधिकरण अधिकारियों ने आयकर विभाग के अधिकारियों से समंवय कर इस प्रकार की समस्या को दूर करने की बात कही।
सपा महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया कि किसानों को आयकर विभाग द्वारा भेजे जा रहे नोटिस को लेकर सपा नोएडा महानगर का प्रतिनिधिमंडल जल्द आयकर विभाग के अधिकारियों से मिलेगा। प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात के दौरान गांव में नियमित सफाई न होने का मुद्दा भी उठाया गया। साथ ही मांग कि गई कि सफाईकर्मियों की हाज़िरी बायोमेट्रिक प्रणाली से शुरू की जाए। इस पर प्राधिकरण अधिकारियों ने अपनी सहमति जताते हुए जल्द ही बायोमैट्रिक व्यवस्था लागू करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा शहर में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए छिजारसी से कुलेसरा तक बने पुश्ता को चौड़ा कर रोड बनाने की मांग की गई।
सपा प्रतिनिधि मंडल ने प्लेटफार्म वालों पर लगाई गई देनदारी को माफ कर उन्हें मालिकाना हक़ देने का भी मुद्दा उठाया। साथ ही हरौला के रोड पर वन वे की जगह पुरानी व्यवस्था लागू करने, गढ़ी चौखंडी में सीसी रोड बनवाने, सेक्टर 82 में एक्सप्रेस-वे चौकी से पॉकेट-7 तक के रोड को सहमति बनाकर सीधा करने और गैर कानूनी रूप से लगी मीट मार्केट को हटाने की मांग की गई। इसके अलावा सेक्टर-93 श्रमिक कुंज-1 की समस्याओं का निस्तारण, बहलोलपुर खेल मैदान में ओपन जिम बनाने और विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रक्रिया के सरलीकरण समेत अन्य मुद्दों को अधिकारियों के सामने रखा गया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान, सपा प्रत्याशी अशोक चौहान, महासचिव राघवेंद्र दुबे, महेश यादव, भरत प्रधान, दिनेश प्रधान, संजय गोयल, शिवराम यादव, कुलदीप चौहान और संजय चौहान समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे।