9/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज ने शुक्रवार को अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ दीपक अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि और जीबीयू के रजिस्ट्रार मनोज राय विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। सीईओ दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की थीम ‘पर्यावरण संरक्षण’ था। मुख्य अतिथि दीपक अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जानकारी दी। दीपक अग्रवाल ने पर्यावरण को जीवन की अभिन्न जरूरत बताते हुए सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की अपील की। उन्होने कहा कि राजधानी दिल्ली से सटे सभी शहरों में पर्यावरण इतना दूषित हो गया है कि इसको बचाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। जिससे हम सभी लोगों के अलावा अगली पीढ़ी शुद्ध हवा में सांस ले सके।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश मौजूद था। आमजन से पर्यावरण से होने वाले नुकसान को भी बच्चों ने बड़ी तहजीब से अपने संबोधन में व्यक्त किया। बच्चों ने जल की हो रही बर्बादी को भी दर्शकों के सामने रखा। मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर सीईओ दीपक अग्रवाल ने स्कूल की कुछ अन्य प्रतियोगतिओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्य रीमा-डे ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया।