23/9/2016/नोएडा। रामलीला का मंचन कराने के लिए स्थान मुहैया न कराए जाने के कारण श्री सनातन धर्म रामलीला समिति ने इस साल रामलीला ना करने का निर्णय लिया है। समिति ने नोएडा प्राधिकरण के गेट पर नवरात्र के पहले दिन से आखिरी दिन तक रोजाना एक घंटा धरने के रूप में राम नाम का जाप करने का फैसला किया है। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि समिति पिछले 28 सालों से लगातार सेक्टर-33 के मैदान में रामलीला का मंचन करा रहा था, लेकिन इस बार प्राधिकरण की तरफ से रामलीला के लिए स्थान मुहैया नहीं कराया गया।