23/9/2016/सेक्टर-39 डिग्री कॉलेज में आपदा प्रबंधन सैल ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए शुक्रवार से आपदा प्रबंधन सैल का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। पहले दिन आपदा प्रबंधन सैल की तरफ से सेक्टर-39 स्थित डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के करीब 1000 छात्र-छात्राएं और शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के सीईओ दीपक अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आपदा प्रबंधन सैल के विशेषज्ञ डॉ. कुमार राका का कहना है कि किसी भी आपदा के बाद कम्यूनिटी को सबसे अधिक नुकसान होता है और कम्यूनिटी ही फर्स्ट रिस्पांडर होती है। इसे देखते हुए आपदा सुरक्षा संबंधी जानकारी, आपदा पूर्व तैयारी और लोगों का प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे समेत पूरा जनपद भूकंप के जोन-4 में आता है। इस लिहाज से गौतमबुद्ध नगर जनपद को भूकंप के प्रति संवेदनशील माना गया है।
उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड को पहुंचने में थाेड़ा समय लग जाता है। यदि कम्यूनिटी के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए तो वे आपदा के बाद बचाव में सक्षम हो सकते है। कम्यूनिटी संबंधी इस प्रकार का प्रशिक्षण देश में पहली बार यहां हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी का लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा लिया गया। प्रशिक्षण से पहले प्रतिभागी को विभिन्न आपदा सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट, नोटबुक आदि दिए गए।
डॉ. कुमार राका ने बताया कि शुक्रवार को 61 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान एनडीआरएफ द्वारा प्रतिभागियों का लिखित परीक्षा लिया गया। प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन सैल अपने डेटाबेस में शामिल करते हुए उनको मेडिकल किट, ड्रेस और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को निठारी के कम्यूनिटी सेंटर में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एडीएम (एफ) केशव कुमार, कॉलेज की प्राचार्या मंजू शर्मा, आपदा प्रबंधन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संतोष कुमार, एसपी सिटी दिनेश यादव और सीपी हलदर समेत अन्य लोग मौजूद थे।