रवि रौशन/नोयडा/सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के एन आई बी के पास खुले नाले में गिर ने से एक गाय की मौत हो गई है। लोगो ने पुलिस को फोन करके सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर क्रेन की सहायता से गाय के शव को निकाला ।गाय के नाले में गिरने से मौत होने की पुष्टि हुई। गौरतलब है कि नाला काफी बड़ा और गहरा है जिसके कारण पास चर रही गाय उसमे जा गिरी इसमें प्रसासन की लापरवाही साफ दिख रही है इतने बड़े नाले को ढका क्यों नही जा रहा है। जिससे कोई अन्य पशू या व्यक्ति इन हादसों का शिकार न बन सके । बार बार अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं नही रेंगती । क्या प्रसासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है और कब तक मूक पशू इन खुले नाले मे गिरकर हादसे का शिकार होते रहेंगे।
