24/12/ 2018प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया 100 का स्मारक सिक्का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती से 1 दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में 100 का स्मारक सिक्का जारी किया 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की 95 वा जन्म दिवस है। ऐसे में केंद्र सरकार इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है ।सिक्का जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मन आज भी नहीं मानता है ।कि अटल जी हमारे बीच में नहीं है ।कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले कि अटल जी का सिक्का हमारे दिलों पर 50 साल चला और आगे भी चलेगा आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई का जन्म 25 दिसंबर 1920 के मध्य प्रदेश में ग्वालियर में हुआ था। वही इस साल 16 अगस्त को 94 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया।
