गौतम बुध नगर / जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेश के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2020-21 में गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन/प्रस्ताव भेजे जाने हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस 5 जनवरी पर नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए जाने की व्यवस्था की गई है। उक्त पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए आवेदक भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य सीमा के भीतर पुरुस्कार पर विचार किए जाने की वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक, न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत ने किया गया हो, आवेदन कर्ता के विरुद्ध कोई आपराधिक मामला प्रचलित/लंबित नहीं हो और किसी भी अपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा उन्हें दंडित नहीं किया गया है का साक्षी भी प्रस्तुत करना आवश्यक है।अतः इच्छुक उक्त पात्रता रखने वाले महानुभावों का आह्वान किया है कि वह अपना आवेदन साक्ष्यों सहित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गौतम बुध नगर विकास भवन के कमरा नंबर 311 में आगामी दिनांक 25 सितंबर 2020 तक उपलब्ध करा सकते हैं। आवेदक द्वारा प्रस्ताव उपलब्ध कराने के उपरांत ही प्राप्त प्रस्ताव की विवेचना कर शासन को अग्रसारित किया जाएगा। इसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट ://nationalintegdep.up.nic.in पर भी उपलब्ध है।
