21/11/2016/ नोएडा। सेक्टर-11 स्थित झुंडपुरा में रविवार को नव ऊर्जा युवा मंच की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यो ने स्थानीय लोगों को वायु प्रदूषण से बचने के लिए लगभग 600 सेफ्टी मास्क वितरित किया। गांव में सफाई अभियान चलाकर ग्रामवासियों से गंदगी न करने की अपील की गई।
अभियान के दौरान राहगीर, दुकानदारो, रेहड़ी वालों, महिलाओं, बच्चों और रिक्शा-ऑटो चालको को नि:शुल्क सेफ़्टी मास्क दिया गया। बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए संस्था के सदस्यों ने कहा कि शहर मे प्रदूषण को लोगो मे जागरूकता लाकर ही नियंत्रित किया जा सकता है। नोएडा की हवा ऐसी हो गई है कि सभी को मास्क पहनने की जरूरत है। इस मौके पर कौशल मिश्रा, मुकेश कुमार, सर्वेश सिंह, अभय प्रजापति, सत्यवान खिलार, शिवा सिंह, अंकुश प्रजापति, रोहित खरायत, दीपक चौधरी, निशांत प्रजापति, गोलू कुमार और गुलशन शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।