2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पिछले एक सप्ताह में वायु प्रदूषण फैलाने पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बैठक कर यह तय किया कि इस रकम को शहर की ग्रीनरी बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा। वहीं पैनल्टी न जमा करने वालो की लिस्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी, ताकि प्रशासन रिवकरी कर सके।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में कूड़ा जलाने, हॉट मिक्स प्लांट चलाने और बिल्डर प्रोजेक्ट्स पर धूल उड़ने पर करीब 50 लाख रुपये का जुर्माला लगाया गया है। सबसे अधिक जुर्माना बिल्डरों पर करीब 30 लाख रुपये का लगाया गया है। इसके अलावा हॉट मिक्स प्लांट पर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
एसीईओ ने बताया कि जिन पर जुर्माना लगाया गया है, उन्हें 15 दिनों के भीतर जुर्माने की रकम अथॉरिटी में जमा करानी होगी। ऐसा न कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और रिकवरी के लिए उनकी सूची जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। अफसरों ने बताया कि जुर्माना से जो भी रकम मिलेगा, उसे शहर की ग्रीनरी बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा।