26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। मंगलवार को कस्बा जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पैरंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्टूडेंट्स के दादा-दादी व नाना-नानी को भी बुलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक हरीश शर्मा व प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने किया। यहां बच्चों के साथ ग्रांड पैरेंटस् ने भी गीत, नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही स्कूल में ग्रांड पैरेंटस् के लिये भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके बाद बच्चों व ग्रांड पैरेंटस् को भी इनाम दिया गया। साथ ही उन्होने बच्चों के साथ अपने जीवन के सुखद अनुभवों को बताया।