16 सितंबर – नोएडा के बहुजन समाज पार्टी की अघ्यक्षा बहन कुमारी मायावती की भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ मेरठ में होने वाली 18 सितम्बर की रैली की सफलता के लिए प्रचार रथ को नोएडा विधानसभा के बरौला गाँव में झंडी दिखाकर रवाना किया |इस अवसर पर महानगर अघ्यक्ष जोगिन्दर सिह अवाना ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है जिसका जागता उदाहरण दो दिन पूर्व देश की राजधानी दिल्ली मे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव मे नौजवानों ने भाजपा सरकार की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया और वहाँ उनके उम्मीदवारों को धूल चटा दी। देश के हर प्रांत से बच्चे यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते है इससे यह स्पष्ट है कि अब भाजपा की हालत पूरे देश मे ख़राब है। अवाना ने कहा कि मेरठ मे होने वाली बसपा अघ्यक्षा बहन मायावती की रैली एेतिहासिक होगी क्योंकि आज ग़रीब किसान, मज़दूर मजबूरन आत्महत्या करने पर विवश है जिससे इस सरकार की विफलता साफ़ दिखाई दे रही है।

प्रचार रथ को नोएडा विधानसभा के बरौला गाँव में झंडी दिखाकर रवाना किया
इस अवसर पर विजयपाल तंवर ज़िला प्रभारी अनस जावेद, ज़िला सचिव श्री ओमप्रकाश कश्यप नॉएडा विधानसभा अध्यक्ष सन्तराम एडवोकेट व पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे