26/3/2019/ग्रेटर नोएडा/गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रसपा घोषित प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।जितेन्द्र सिंह ने सोमवार करीब 3 बजे अपना नामांकन दाखिल किया।वह अपने प्रस्तावकों तरवीन्द्र कसाना, रजत कसाना,सुनील कसाना,आशे,सोबी,रजनी देवी,तेज सिंह,इन्दरपाल,सुमेर चन्द्र व डाँ अजित सहित नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जितेन्द्र सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल के नेतृत्व में वह गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के प्रति युवाओं व किसानों का रुझान बढ़ा है। उन्होने कहा कि बीजेपी हर मोर्चे पर विफल हो रही है और उनकी पार्टी सर्व- धर्म की राजनीति करती है और सबको साथ ले कर चलती है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर सीट से बीएसपी सपा गठबंधन ने सतबीर नागर को मैदान में उतारा है। वही बीजेपी ने मौजूदा सांसद महेश शर्मा पर ही दांव खेला है। मौके पर चौधरी बिहारी सिंह,श्यामसिंह अवाना,विक्रांत तौमर,अजित बैसंला सुशील भडाना,अनिल भड़ाना,अजय बैसंला,मानस कसाना,देव गुर्जर,परमजीत नागर समित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
