न्यूज़ एजेंसी /यह मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है जहाँ एक लड़की से रेप के बाद उसको तेल डाल कर जिंदा जलाने के प्रयास का हैं । ख़बरों के अनुसार युवती और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और दोनों प्रेम प्रसंग में थे एवम इनका मिलना-जुलना चलता रहता था। आरोप है कि युवक पहले भी कई बार 22 साल की युवती से शादी की बात कहकर संबंध बना चुका था। रेप और मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का ये मामला दमुआ थाना क्षेत्र का है। अभी युवती अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया है कि दमुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के साथ उसके घर के सामने रहने वाला सुशील काफी समय से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। लड़की की बार – बार मांग के बाद उसने 29 जनवरी को रिश्ते के लिए अपनी भाभी से मिलाने का बहाना बना कर उसको घर से ले गया और दमुआ रेलवे स्टेशन के पास चौरसिया कॉलोनी में सुशील ने अपनी भाभी के घर पर पहले उसका रेप किया और उसके बाद मिट्टी का तेल डालकर युवती को आग के हवाले कर दिया
झुलसने के बाद लड़की की चीखें सुन आसपास के लोग वारदात की जगह पहुंचे और किसी तरह से आग को बुझाया। सुचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार युवती आग से लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं ।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में आरोपी 26 साल के सुशील को गिरफ्तार कर लिया हैं । पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सुशील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 376 (दुष्कर्म) का मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी की भाभी को भी हिरासत में ले लिया गया हैं क्योंकि पुलिस को उसकी भूमिका भी संदिग्ध लग रही हैं । पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपी की भाभी द्वारा मदद की बात सामने आएगी तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही वाही की जाएगी