17-4-18-गाजियाबाद / इंदिरापुरम अहिंसा खंड दो में मंगलवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण और पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अतिक्रमण करने वाले बीकानेर स्वीट्स समेत तीन दुकानदारों पर साढ़े ग्यारह हजार रुपये का जुर्माना ठोंका।बताया कि मंगलवार सुबह अहिंसा खंड दो से अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान सड़क की पटरी पर बीकानेर स्वीट्स का जबरदस्त अतिक्रमण मिला। अग्रवाल स्वीट्स के यहां पॉलीथिन का प्रयोग होते पाया गया। उसके ऊपर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि अपील न मानने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
