नवयुग मार्केट पैंठ बाजार को लेकर कई हफ्ते से जारी विवाद हल होता नहीं दिखाई दे रहा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को लेकर व्यापार मंडल और हॉकर्स एसोसिएशन अपने.अपने दावे कर रहे हैं। फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पैंठ बाजार विवाद की गेंद नगर निगम के पाले में डाल दी है। हालांकि नवयुग मार्केट के व्यापारी इस फैसले को जहां अपने पक्ष में मान रहे हैं,वहीं हॉकर्स
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में फैसला बुधवार को आएगा। हॉकर्स एसोसिएशन के मुताबिक इलाहाबाद कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इतना जरूर कहा था कि ये फैसला नगर निगम को करना है। हालात देखकर वह उचित निर्णय लें।
उधर,हॉकर्स एसोसिएशन गाजियाबाद ने नवयुग मार्केट में पैंठ बाजार लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया। प्रदर्शनकारी हॉकर्स ने कहा कि साप्ताहिक पैंठ बाजार अगर उजाड़ा गया तो तमाम पटरी दुकानदार लामबंद होकर धरना.प्रदर्शन कर जोरदार आंदोलन छेड़ेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं नवयुग मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश सेठी ने चेतावनी दी है कि वह पैंठ बाजार के विरोध में बुधवार से नवयुग मार्केट में धरना देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रविवार को पैंठ बाजार लगाने दिया गया तो महानगर व्यापार बंद का आयोजन किया जाएगा। दरअसल नवयुग मार्केट पैंठ बाजार को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। सोमवार को इस मामले की तारीख थी,लेकिन देर शाम तक इस मामले में फैसला नहीं आया था। हालांकि नवयुग मार्केट व्यापार मंडल का दावा है कि फैसला उनके पक्ष में आया है। क्योंकि हाईकोर्ट ने कहा है कि नगर निगम गाजियाबाद व जीडीए इस विवाद में मध्यस्थता कर फैसला कराएं। व्यापारियों का कहना है कि फैसले की कॉपी मंगलवार देर शाम तक आ जाएगी। जबकि हॉकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व्यापार मंडल के इस दावे को सिर्फ अफ वाह बताया है। हॉकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि फैसला बुधवार को आएगा। हालांकि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इतना जरूर कहा था कि नगर निगम व जीडीए इस मामले का निस्तारण करें। जानकारों का मानना है कि इस विवाद में सिर्फ नगर निगम को निर्णय करना है। जीडीए का इससे कोई लेना.देना नहीं है। फि लहाल नवयुग मार्केट पैंठ बाजार का विवाद हल होता नहीं दिख रहा है। इस मामले में धरने.प्रदर्शन का दौर तेज होने की संभावना है।