01/10/2016ग्रेटर नोएडा। दादरी पिंक सिटी कॉलोनी में रहने वाले पूर्व सभासद को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि गुरुवार को बाइक सवार युवकों ने घर जाकर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। पीडित ने अज्ञात के खिलाफ दादरी पुलिस से शिकायत की। दादरी नगर पािलका परिषद के पूर्व सभासद का आरोप है कि गुरूवार को बाइक सवार चार अज्ञात लोग आए। उन्होंने पत्नी व बच्चों से कहा कि सभासद नेता बनता है। बाहर मिलते ही उसको गोली से मार दी जाएगी। इसके बाद चारों लोग कॉलोनी में घर के कुछ देर तक बाहर घुमते रहे। दादरी कोतवाली के इंचार्ज जितेन्द्र सिंह कालरा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। लिखित शिकायत आने पर कार्यवाही की जायेगी।
