15/10/2016/ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क एरिया में कथित रैगिंग और कुकर्म के पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीदें छोड़ दी है। पुलिस से मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिलने और आरोपियों की अरेस्टिंग न होने से नाराज पिता ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेटर भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। जबकि मानसिक तौर पर बीमार चल रहे स्टूडेंट को शुक्रवार को एम्स के डॉक्टर को दिखाया गया है। पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मोटा रिश्वत ले चुकी है और इसलिए उन्हें जेल नहीं भेज रही है। इस मामले की वह मानवाधिकार आयोग और यूजीसी से भी शिकायत करेंगे। गौरतलब है कि एक माह पहले 14 सितंबर को दिल्ली निवासी रक्षा मंत्रालय में अधिकारी पिता ने नॉलेज पार्क थाने में 4 स्टूडेंट्स सहित 6 आरोपियों पर अपने बेटे के साथ रैगिंग और कुकर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 14 से 22 सितंबर तक पुलिस ने पीड़ित स्टूडेंट का 4 मेडिकल जांच कराया था और 30 सितंबर तक रिपोर्ट सार्वजनिक करने का दावा किया था। लेकिन अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। पीड़ित के पिता का कहना है कि 10 दिन पहले मेडिकल रिपोर्ट आ चुकी है। बेटे का इलाज कराने के लिए डॉक्टर मेडिकल रिपोर्ट मांग रहे हैं। दशहरा के दिन वह आईओ से मिलकर मेडिकल रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन आईओ ने देने से इनकार कर दिया और कहा कि कोर्ट से ही रिपोर्ट मिल सकेगी। पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मोटा रिश्वत ले चुकी है और अब उन्हंे हर कीमत पर बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेटर भेजा है। सीएम से पुलिस से मेडिकल रिपोर्ट न देने और आरोपियों की अरेस्टिंग न करने की शिकायत की गई है। इसके साथ ही सोमवार को मानवाधिकार आयोग और यूजीसी से शिकायत करेंगे।