27/12/2018/नोएडा/ पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल । सेक्टर 14 स्थित नाले के पास बुधवार शाम पुलिस मुठभेड़ मे तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। 3के अलावा दो अन्य बदमाश भी मौके से पकड़े गए ।मुठभेड़ में घायल बदमाशों के नाम आजाद भालू और किसान पाल है। हापुड के निवासी आजाद व ढलूू भाई हैं ।जबकि किसान पाल संभल का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार करीब 6 माह पहले सेक्टर 19 में मकान में घुसकर एक लूटपाट के मामले में तीनों वंचित चल रहे थे ।और इन पर 25000 के इनाम घोषित था घायल बदमाशों को पुलिस ने तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके से पकड़े गए दो अन्य बदमाशों के नाम अर्जुन और अनिल है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी बदमाश बावरिया गैंग चलाते हैं ।पकड़े गए इन बदमाशों से पूछताछ चल रही है।
