18-4-18-गाजियाबाद / खोड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात सोम बाजार पुश्ता लोधी चौक के पास मुठभेड़ में गोली लगने के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक पर दो बदमाश खोड़ा इलाके में लूट करने की फिराक में आए हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे पुलिस ने घेराबंदी की तो मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
