4/3/021/नॉएडा। थाना सेक्टर- 49 पुलिस ने एक पार्क में चोरी की योजना बनाते समय चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा कारतूस चाकू बरामद किए हैं ।राधा स्वामी सत्संग के पास थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र में पुलिस ने बताया कि देर रात्रि में चेकिंग के दौरान पुलिस पेट्रोलियम कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने राधा स्वामी सत्संग के पास पार्क में 4 बदमाशों को देखा पूछताछ के दौरान पता चला कि वह चोरी की योजना बना रहे हैं। शातिर बदमाश राधे आशीष चौहान बृजभान सुरेश पटेल को गिरफ्तार क्या है। उनकी निशानदेही पर एक तमंचा कारतूस व तीन चाकू बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह किसी चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे।
