गाजियाबाद / सिहानी गेट पुलिस ने अंतर राज्य ठक-ठक गैंग के 9 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए कैश इसके साथ ही चोरी के लिए प्रयुक्त करने वाला सामान और चोरी की गई एक अल्टो कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है ! गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि यह लोग गुजरात के रहने वाले है ! देश के अलग-अलग राज्यों मुंबई दिल्ली जयपुर अलवर गाजियाबाद अहमदाबाद बड़े शहरों में बैंकों और बड़े चौराहों पर रेकी कर वहां से गुजरने वाले लोगों को अपना निशाना बनाया करते थे ! पकड़े गए अभियुक्तों के नाम विशाल ,सूर्या, सचिन, पंकज ,अजय, निलेश, प्रफुल्ल, रोहित और सुनील है पकड़े गए सभी अभियुक्त गाजियाबाद निवासी सुनील के घर पर रह रहे थे ! एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि सुनील इन सब को संरक्षण दे रहा था ! इसके साथ ही सुनील मुंबई में सीरियल्स के लिए कंटेंट भी लिखा करता है जिसका उसे पैसा भी मिलता है ! लेकिन ज्यादा पैसे के लालच में सुनील भी इनके साथ मिल गया !