ग्रेटर नोएडा : दिल्ली की युवती ने शादी का झांसा देकर बिजनेस पार्टनर पर रेप का केस दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपित को अरेस्ट नहीं किया है। आरोपित पहले से ही शादीशुदा था। आरोपित को गिरफ्तार न करने पर युवती ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। इस संबंध में पीड़िता ने प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजा है। दिल्ली निवासी युवती का कहना है कि वह नोएडा के खजूरी मोड़ स्थित एक कंपनी में हैबतपुर निवासी शैलेश शर्मा की बिजनेस पार्टनर थी। काम के दौरान शैलेश ने शादी का प्रस्ताव रखा और झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार 2 महीने तक उसके साथ रेप करता रहा। शादी का दबाव डालने पर आरोपित ने 2 फरवरी को उसे अंगूठी पहना कर सगाई कर ली। शादी से पहले ही 21 फरवरी को जब वह ऑफिस पहुंची, तो वहां मौजूद ने खुद को शैलेश की पत्नी बताते हुए हंगामा कर दिया। उसके 2 बच्चे भी हैं। इसके बाद से ही आरोपित फरार है। उसने 28 फरवरी को आरोपित के खिलाफ बिसरख कोतवाली में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अभी तक उसे अरेस्ट नहीं किया जा सका है। बिसरख कोतवाली के एसएचओ मनीष सक्सेना का कहना है कि आरोपित घर से फरार है। उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई है। जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।