नोएडा सेक्टर 51 के होशियारपुर मेट्रो पुल के नीचे सोए हुए पागल को पुलिस ने पूछताछ कर उसके मां-बाप से मिलवा दिया मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले पुलिस की जिप्सी दौरे पर जा रही थी जिसमें सुखराम सिपाही वह अन्य लोग मौजूद थे सेक्टर 51 मेट्रो पुल के नीचे एक सोया हुआ व्यक्ति नजर आया जोकि डिवाइडर पर लेटा हुआ था सिपाही सुखराम की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी तभी पीसीआर रोककर सिपाही सुखराम ने उस व्यक्ति को डिवाइडर से उठाकर अपनी पीसीआर में बिठा लिया तथा उससे पूछताछ की पूछताछ कर पता चला कि वह व्यक्ति दिमाग से थोड़ा पागल है सिपाहियों ने मिलकर उस व्यक्ति की दाढ़ी कटा कर व नहलाकर उसको थाने में बैठा लिया 2 दिन बाद पता चला कि वह धरती पर कुछ लिख रहा था जिसमें उसने अपना नाम गांव का नाम लिखा था सिपाही सुखराम ने Google पर उसके गांव का नाम सर्च करके वहां के थाना इंचार्ज से कांटेक्ट किया उनको उस व्यक्ति के मां बाप का नाम वह गांव का नाम बता कर पूछताछ करने के लिए बोला पूछताछ करने पर पता चला कि उस व्यक्ति का नाम अशोक कुमार पिता राधेश्याम गांव रतनपुर बनगांव थाना तरस गंज जिला गोंडा का रहने वाला है |वहां के थाना इंचार्ज ने पूरी जानकारी लेकर नोएडा के सिपाही सुखराम यादव को दी सिपाही सुखराम ने वहां से उस व्यक्ति के मां-बाप से बात करके नोएडा का पता बताया अगले दिन ही उस व्यक्ति के मां-बाप नोएडा पहुंच गए और अपने बेटे से मिलकर बहुत देर तक रोते रहे सिपाही सुखराम ने उसके मां बाप के साथ उस व्यक्ति को उसके गांव भेज दिया |अशोक के मां बाप ने नोएडा पुलिस को धन्यवाद बोलते हुए हाथ जोड़कर सिपाही सुखराम को दुआएं देते हुए अपने घर चले गए|
