गाजियाबाद / सिटी कोतवाली पुलिस ने एक सुनार सहित तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इनसे लाखों कीमत का ज्वेलर्स ओर रुपए असला बरामद हुआ है। जिनमें चोरों के साथ एक सुनार भी गिरफ्तार किया गया है।
मामला गाजियाबाद के सिटी कोतवाली पुलिस का है जहा घरों की रेकी कर उनसे चोरी करने वाले एक ऐसे गेंग का खुलासा किया है। जो बंद पड़े फ्लैटों वह घरों में रेकी क्या करते थे। वह उसके बाद उन घरों को अपना निशाना बना कर घर में मौजूद जेवर रुपए पैसे आदि सामान लेकर रफूचक्कर हो जाया करते थे। जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। तीन बदमाशों के साथ इनके जेवर खरीदने वाले एक सुनार भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो चोरी का माल खरीदा करता था।
चारों के कब्जे से लाखों रुपए कीमत के जेवर व रु असला बरामद किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि गाजियाबाद जनपद में एक ऐसा चोर गिरोह सक्रिय था। जो बंद पड़े फ्लैटों वह घरों की रेकी कर उनमें चोरी कर लिया करते थे। चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। कि मुखबिर की सूचना पर घंटाघर कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे चोरों के साथ एक सुनार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में चोरों ने अपना जुर्म कबूल किया और इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किए गए जेवर नगदी व असला बरामद किया गया है। इन शातिर चोरों के गिरफ्तार होने के बाद जनपद में चोरियों में कमी आने की आशंका भी जताई जा रही है। मगर इनका जो जुर्म है वह बड़ा ही शायराना अंदाज में था यह लोग बन पड़े फ्लैटों वह मकानों की रेकी कर उनमें रखें जेवर व रूपों पर हाथ साफ कर फरार हो जाया करते थे।