30/9/2018/नोएडा /थाना सेक्टर 20 पुलिस अधीक्षक पुलिस द्वारा शनिवार को शाम 4:00 बजे एटीएम चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जनता के लोगों से संपर्क करके अपने जाल में फंसा कर उनको जगह जगह पर जमीन बिल्डिंग को दिखा कर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी से टोकन मनी के रूप में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक सक्रिय गैंग के दो सदस्य को आईसीआईसीआई बैंक सेक्टर 18 नोएडा के सामने से गिरफ्तार किया थाना सेक्टर 20 में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस टीम गस्त और चेकिंग करते हुए 28 होते हुए टी पॉइंट पर पहुंची तो मुखबीर के जरिए खास सूचना मिली कि एक फर्जी तरीके से जमीन में बिल्डिंग को दिखा कर धोखेबाजी से उनसे टोकन मनी के रूप में करोड़ों रुपए हड़पने वाले गिरोह सेक्टर 18 आईसीआईसीआई बैंक के सामने एक बुलेट मोटरसाइकिल लाल रंग के साथ खड़े हुए हैं मुखबिर की सूचना पर
पुलिस अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शनिवार शाम को गिरफ्तार किया इन ठगों से 8 लाख ₹5000 और एक लैपटॉप 17 अगस्त चेक बुक 13 आधार लेटर पैड डायमंड सिटी 11 मोह रे स्टांप वाली 24 एटीएम डेबिट कार्ड 15 अदर मोबाइल बरामद किए गए हैं पकड़े गए दोनों ठगों ने बताया कि उनका छह व्यक्तियों का गेम है जिसका सरगना मुख्यमंत्री प्रकाश है