प्रियंका शर्मा/नोयडा / सेक्टर 58 में रविवार शाम को चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस को अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के दौरान 2 साथी अभी तक पुलिस के कब्जे से फरार होने में कामयाब रहे
पुलिस ने इनके पास से एक कार, 15 मोटरसाइकिल, 6 स्कूटी,एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, 26 अदद ब्लैक रजिस्ट्रेशन फॉर्म, 12 मोटर पंजीयन अधिकारियों के स्टाम्प, 21 तैयार रजिस्ट्रेशन फॉर्म, 8 नंबर प्लेट, 8 कार के चैसिस नंबर, 19 बाइक के लॉक, 29 बाइक के लॉक तोड़ने के औजार जैसे बारिश मात्रा में सामान बरामद किया पुलिस की जांच से पता चला कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर के समेत हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ ,बुलंदशहर, के जिलों में वाहन चोरी कर नेपाल में तस्करी करना इनका धंधा था। पुलिस ने बताया कि एनसीआर समेत आसपास के जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं
पुलिस की पूछताछ से सामने आया कि पिछले 3 महीने से राजकुमार के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर से चोरी कर के इन वाहनों की तस्करी नेपाल में हो रही थी।
फिलहाल पुलिस ने इन चारों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है और इनके 2 साथियों को तलाश कर रहे हैं।
