ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ठग ऑफर के बहाने लोगों से ओटीपी लेकर उनका क्रेडिट या डेबिट कार्ड हैक कर रुपए ओला मनी व पेटीएम में रुपए ट्रांसफर कर लेते थे। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान अजय पुत्र मोहन निवासी प्लांट न०48 सहकारी नगर आवान्तिका डी ब्लाक शास्त्री नगर गाजियाबाद,रोहित पुत्र उदयवीर सिंह निवासी एफ-9 पटेल नगर -3,अभय पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी बी-306 पंचवटी सिहानी गेट गजियाबाद,इरशाद पुत्र युनुस निवासी म०न०2 नीलमर्णी कालोनी अर्थला गाजियाबाद और किशोर कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी म०न०आरसी-433 गली नं०6 शंकर विहार खोड़ा गाजियाबाद के रूप में हुयी।ठगी का यह काला कारोबार गाजियाबाद के सेवा नगर मौहल्ले से ऑपरेट किया जा रहा था।जिनके कब्जे से 17 मोबाइल फोन,50 सिम कार्ड़,एक लैपटाप,एक सीपीयू और 11020 रूपये नगद प्राप्त हुये।पूछ्ताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि गैंग का मास्टर माइंड अजय है।वहीं अन्य सभी उसके सहयोगी हैं।ये सभी बीते आठ माह से भोले भाले लोगों को फोन कर ऑफर देने के बहाने ठगी का काला कारोबार करने में जुटे थे।गैंग के मास्टर माइंड ने बताया कि पहले वो लोगों को उनके क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर रिवर्ट पाइंट व अन्य ऑफर की जानकारी देते थे।उसके बाद उसके खाते में रुपए भेजने के नाम पर उससे ओटीपी लेकर उसका अकाउंट हैक कर लेते थे।जिसके बाद पीडित के खाते से ठगी कर फर्जी बनाए गए ओला मनी व पेटीएम अकाउंटों में रुपए ट्रांसफर कर लेते थे।
