21/03/018/साहिबाबाद / ज्वैलर्स कंपनी के कर्मचारियों से 10 किलो सोना लूट के मामले में पुलिस जेल में बंद लुटेरों की कुंडली खंगालने में जुटी है। पुलिस और क्राइम ब्रांच समेत 10 टीमें बदमाशों का सुराग लगा रही हैं। साथ ही पुलिस दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर के जेल में बंद कैदियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को घटना में एक पुलिसकर्मी के शामिल होने का भी अहम सुराग हाथ लगा है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जितने आत्मविश्वास के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है, इससे जाहिर है कि पूरी वारदात करने में पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस को पीड़ितों की कार से दिल्ली पुलिस की एक पी कैप भी मिली है। लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर आरोपित दिल्ली की ओर भागे थे। इससे पुलिस को यकीन है कि दिल्ली के बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच कर रही है। मेरठ से लूट पीड़ितों की कार के साथ कितने मोबाइल नंबर चल रहे थे। सर्विलांस टीम उन नंबरों की भी जांच कर रही है। वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान हो गई है। वहीं, पुलिस अधिकारी इस बात से इन्कार कर रहे हैं। बता दें कि बीते सोमवार को जीटी रोड स्थित रेलवे रोड कट के पास ऑल्टो कार सवार बदमाशों ने मुंबई की ज्वैलर्स कंपनी के कर्मचारियों को रोक लिया। चे¨कग के नाम पर करनगेट पुलिस चौकी के पीछे सर्विस रोड पर ले गए, जहां पर 10 किलो सोना लूट लिया। पुलिस की वर्दी में दो बदमाशों ने वारदात की। वहीं, दो अन्य बदमाश सादे कपड़ों में कार में बैठे थे।
