Home » News » पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, वेश-भूषा बदलकर वारदातों को देता था अंजाम

पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, वेश-भूषा बदलकर वारदातों को देता था अंजाम

खोड़ा l बीती रात कोतवाली खोड़ा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया l पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं l आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं lखबर है कि गिरफ्तार आरोपी हरिराम छाबड़ा उर्फ हरिया बावरिया मूल रूप से अलीगढ़ जनपद का रहने वाला है l पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के थानों में एक दर्जन से भी ज्यादा लूट-पाट, हत्या, डकैती और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं l पुलिस के अनुसार आरोपी पर इचौली जनपद मेरठ से ढ़ाई हज़ार रुपए का नकद इनाम घोषित है lआरोपी लगातार अपनी वेश-भूषा और स्थान बदलता रहता था जिससे वह आसानी से अपने शिकार को फंसा लेता था l इतना ही नहीं ये खतरनाक आरोपी अपराधिक वारदात को अंजाम देता था

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*